Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिकरौरी में राधा सिंह नाम की शिक्षिका ने शिक्षामित्र को जूता लेकर दौड़ा दिया. दरअसल, टीचर बच्चों की पिटाई कर रही थी, जिसका शिक्षामित्र ने विरोध किया. इस बार पर महिला टीचर नाराज हो गई और जूता लेकर शिक्षामित्र को दौड़ाने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक अध्यापिका राधा सिंह बच्चों को पीट रही है. इसी बीच जब शिक्षामित्र ने जब मना किया तो टीचर ने उनके ऊपर भी जूता निकाल लिया. रुवार को महिला शिक्षिका की इस हरकत का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका पढ़ रहे बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए एक कमरे में ले जा रही है. इससे बच्चे सहम हुए दिख रहें हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी महिला शिक्षिका को तत्काल निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिए हैं. जांच मुख्यालय के बीईओ को सौंपी गई है.

बच्चों को पीटने का शिक्षामित्र ने किया था विरोध

वायरल वीडियो के मुताबिक, शिक्षामित्र बच्चों को बरामदे में पढ़ा रहे थे. इसी बीच अचानक एक शिक्षिका पहुंची और बच्चों को धमकाने लगी. कुछ बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले जाने लगी. शिक्षामित्र ने विरोध किया तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए शिक्षिका ने जूती निकाल ली. जूती लेकर दौड़ाने पर शिक्षामित्र कुर्सी छोड़कर भाग निकले.

Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ मामले में 20 लोग गिरफ्तार, लेकिन ‘भोले बाबा’ के खिलाफ नहीं हुई FIR, हादसे के 2 दिन बाद भी नहीं खोज पाई पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m