दीपक ताम्रकार, मंडला। आदिवासी जिला मंडला में सरपंच को बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO वायरल हुआ है। अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरपंच और पंचायत टीम को पूर्व उपसरपंच ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-रॉड और लात से पीटा। सरपंच और पंचायत टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। बीच बाजार में घंटों बवाल होता रहा। इससे व्यापारी और बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग भयभीत दिखे। सरपंच और पंचायत टीम को बीच बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का VIDEO सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
पति-पत्नी ने किराए के मकान में की आत्महत्या: पिछले दिनों की थी लव मैरिज, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट
दरअसल मंडला जिले केपिंडरई चौकी क्षेत्र में रविवार को नवनिर्वाचित सरपंच संदीप मरकाम और उनकी पंचायत टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई से नाराज पूर्व उपसरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंचायत टीम पर हमला कर दिया। पंचायत टीम को लाठी-रॉड और लात घुसे से बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें नवनिर्वाचित सरपंच संदीप मरकाम, उपसरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत और 3 महिला पंच को अंदरूनी चोटे आई है। घटना का वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।
एमपी में हत्या की 3 वारदातः ग्वालियर में बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, नरसिंहपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट, सिगंरौली में लाठी से पीट पीट कर हत्या
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पूर्व उपसरपंच आलोक तिवारी पर आरोप है कि वे कई सालों से पिंडरई ग्राम के उपसरपंच था। उपसरपंच पर पद का दुरुपयोग करते हुए कई घोटाले करने का आरोप लगा है। पूर्व उपसरपंच पर अपने साथियों के साथ मिलकर पिंडरई बाजार में बनी दीनदयाल यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा कर दुकान बनाने का आरोप है। नई पंचायत बनी तो 15 अगस्त को ग्राम सभा मे प्रस्ताव पारित कर अवैध दुकानों को जनता के हित मे हटाने का फैसला लिया गया। इसकी लिखित सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी। रविवार की सुबह से ही पिंडरई चौकी पुलिस और राजस्व टीम के साथ अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान पूर्व उपसरपंच व उनके साथियों ने वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच और महिला पंचों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो तेजी अब वायरल हो रहा है।
मामले की जांच की जा रही हैः एएसपी
इस पूरे मामले में मंडला जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को बुलाकर जांच की जा रही है। आगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक