बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में सीएम की सख्ती के बाद भी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का खेल जारी है। दमोह जिले में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस आरक्षक पैस गिनते हुए दिख रहा है। मामला जिले के बटियागढ़ थाना का है। रिश्वत देने वाले पीड़ित ने दो आरक्षक आकाश पांडेय और आरक्षक रामकिशोर पर धरा धमकाकर रिश्वत लेने की शिकायत एसपी से की शिकायत है।

सोचो मत शुरुआत करो, लोगों का काम ही है बोलना…: राजधानी में ‘इंटर चाय वाली’ की चर्चा, दो बेटियों ने शुरू किया स्टार्टअप

पीड़ित सत्यम राय ने बताया कि बटियागढ़ थाने के आरक्षक आकाश पांडे और रामकिशोर द्वारा आकाश रजक नाम युवक को रात में शराब लाते हुए पकड़ा था। मैं और रोहित मिश्रा उसकी जमानत कराने के लिए थाने गए थे। जहां दोनों आरक्षकों ने हमको लात-घूसों से बुरी तरह से पीटा और गंदी-गदी गालियां दी। साथ ही उन्होंने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए एक लाख रुपए की डिमांड की। डर कर मैंने अपने भाई को फोन लगाकर पूरी बात बताई, जिसके बाद भाई ने पचास हजार रुपए लेकर आया। आकाश पांडे ने वो पचास हजार रुपए लिए, तब मुझे छोड़ा गया। रिश्वत लेते हुए मेरे दोस्त में चुपके से वीडियो बना लिया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है कि तुम अब कही नहीं रह पाओगे।

Read more- बहन को मैसेज करने से रोकने पर भाई की हत्या: रात में घर से बुलाकर ले गए आरोपी और उतार दिया मौत के घाट

एसपी से शिकायत

पीड़ित सत्यम राय ने एसपी से मामले की शिकायत की है। उसने न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने पर पिटाई ! आरोपी ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को मारा थप्पड़, FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus