कपूरथला। पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को भांगड़ा करना बेहद पसंद है. इसकी झलक गुरुवार को कपूरथला की इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दिखी. यूनिवर्सिटी में पहली बार पहुंचे सीएम चन्नी ने जमकर भांगड़ा किया. सीएम चन्नी भांगड़ा टीम का आग्रह मानते हुए मंच पर जा पहुंचे और उनके साथ भांगड़ा कर उनका हौसला बढ़ाया.

मेरी सुरक्षा में की जाए कटौती, इतने सुरक्षाकर्मी सरकारी संसाधनों की बर्बादी : सीएम चन्नी

 

दरअसल भांगड़ा लवर सीएम चन्नी जिस समय मंच पर अपने साथी राजनेताओं के साथ बैठकर बातें कर रहे थे, उस समय भांगड़ा टीम के सदस्यों ने उनसे भी भांगड़ा करने का आग्रह किया. टीम को दो बार सिक्योरिटी ने लौटा दिया, लेकिन उनकी ओर से तीसरी बार किए गए आग्रह को सीएम ने अस्वीकार नहीं कर पाए. इसके बाद सीएम तत्काल टीम के सदस्यों के साथ स्टेज पर पहुंचे और जमकर भांगड़ा किया.

Opposition Arrives on Tanga’s to Protest Hiked Fuel Prices

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अधिकारियों को उन्होंने खुद की सुरक्षा कम करने के निर्देश दिए. चन्नी ने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं, इसलिए इसमें कटौती की जाए. मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों का होना ‘संसाधनों की बर्बादी’ को दिखाता है.

 

‘मेरी सुरक्षा के लिए इतने सुरक्षाकर्मियों की जरूरत नहीं’

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि ”मैं आप सभी के बीच से ही हूं. मुझे अपने भाइयों से बचाने के लिए 1,000 सुरक्षाकर्मियों की फौज की जरूरत नहीं है.” मुख्यमंत्री ने यह बात उस वक्त कही जब वह कपूरथला के आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अपना संबोधन दे रहे थे. उनके इस बयान के बाद वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए.