भोपाल। संयुक्त विपक्षी गठबंधन ने अपना नया नाम I.N.D.I.A रखा है. जिसका फुल फॉर्म फुलफॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस तय किया गया. अब इस पर खूब सियासत हो रही है. मध्य प्रदेश में इसे लेकर ट्वीटर पर वीडियो वार भी शुरू हो गया है. बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे के वीडियो बनाकर वायरल कर हमला हो रही है.
विपक्षी गठबंधन पर मध्य प्रदेश बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. विपक्षी एकता पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तंज कसा है. VD शर्मा ने ट्वीट कर वीडियो जारी किया है. उसमें लिखा है कि नाम बदलने से नियत नहीं बदलती…
विपक्षी गठबंधन पर बीजेपी एक के बाद एक लगातार वीडियो जारी कर रही है. बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पीएम मोदी का वीडियो जारी किया है. जिसमें लिखा है कि नफरत है घोटाले हैं, तुष्टिकरण है मन काले हैं!
कांग्रेस नेता पीयूब बबेले ने देसी तड़के की धुन पर वीडियो ट्वीट किया है. कांग्रेस ने सरकार का वीडियो वायरल किया. जिसमें लिखा है कि जनता की क्रिएटिविटी उफान पर है. मामा के पटवारी भर्ती घोटाले पर ग़ुस्सा व्यंग्य बनकर फूटा.
मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि सिर्फ नाम बदला है नीयत नहीं!
बता दें कि बेंगलुरु में मंगलवार को संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे और आखिरी दिन गठबंधन का नया नाम ‘I.N.D.I.A’ रखा गया है. विपक्ष के अनुसार INDIA का अर्थ है I – भारतीय, N – राष्ट्रीय, D – विकासात्मक, I – समावेशी, A – गठबंधन. संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत 26 पार्टियों के नेता मौजूद थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक