सतना। सतना जिले के उचेहरा और मैहर में किसान अलग-अलग टावर पर चढ़ गए हैं। कुल 7 किसान टावर पर चढ़े हैं। किसान जिस टावर पर चढ़े हैं वो किसानों के खेत में लगे हुए बिजली के टावर हैं औऱ उससे हाइटेंशन लाइन गुजरती है। किसान उचित मुआवजा की मांग पिछले 8 साल से कर रहे हैं।

जो किसान टावर पर चढ़े हैं उनमें उचेहरा तहसील के अतर्वेदिया कला में 5 और मैहर तहसील के पिपरा गाँव मे 2 किसान हैं। किसानों का कहना है कि फसल का उचित मूल्यांकन कर नहीं दिया जाता है। किसान सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक 12 लाख प्रति टॉवर 3000 रनिंग तार के हिसाब से कुआं, बोर, मकान, भूमि के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि वे पिछले 8 साल से उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सैकड़ों बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं। आखिर जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=t85xYFv9gsc[/embedyt]