नोएडा. ग्रेटर नोएडा में सरकारी अफसरों ने बुलडोजर से गरीब की रोजी-रोटी पर कहर ढा दिया. गरीब दुकानदार अपने ठेले को बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट गया. इसके बाद भी बुलडोजर चलता रहा है. गरीब की रोजी-रोटी पर बुलडोजर द्वारा कहर ढाने का भावुक कर देने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के परी चौक का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सरकारी बुलडोजर ने सड़क किनारे खड़े एक गरीब की ठेली तहस-नहस कर दिया. इस दौरान वो अधिकारियों के हाथ जोड़ता रहा, गरीबी की दुहाई देता रहा, रोता रहा लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुने. तमाम मिन्नतों के बावजूद भी ड्राइवर नहीं माना, तो गरीब उस बुलडोजर को रोकने के लिए उसी के नीचे जा लेटा. इस दौरान उसे हटाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने हटने से मना कर दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – एंबुलेंस नहीं मिला तो बीमार पत्नी को ठेले से खींचकर अस्पताल पहुंचा बुजुर्ग, समय पर इलाज नहीं हो पाने से तोड़ा दम
इस घटना को लेकर बताया गया है कि शख्स अपनी ठेली में फाइबर की बोर्ड लेकर जा रहा था. लेकिन तभी अचानक से आया एक बुलडोजर उसकी ठेली पर चढ़ा दिया गया. अपनी ठेली को कुचलता देख वो युवक रहम की भीख मांगने लगा. ड्राइवर को बोलता रहा कि इस बुलडोजर को रोक दो, लेकिन ड्राइवर नहीं माना. तो गरीब बुलडोजर के नीचे ही लेट गया. अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए उसने जान की बाजी लगा दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक