रायपुर। जिन किन्नरों की सम्मान पूर्वक पूरे रीति-रिवाजों के साथ शनिवार को सामूहिक विवाह कराया गया था. उन किन्नरों द्वारा आयोजकों को बंधक बना लिया गया है. किन्नर शादी कराने वाले आयोजकों से पैसों की डिमांड कर रहे हैं. उनके द्वारा आयोजकों से डेढ़ लाख रुपये की मांग की जा रही है. मामले की खबर लगते ही मौके पर आला अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए है.मौके पर पुलिस की बाझ पार्टी के 50 जवानों को तैनात किया गया है. जिसके बाद अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराने की कवायद जारी है.

दरअसल बताया जा रहा है कि आयोजक चित्राग्रही फिल्मस मुंबई द्वारा प्रत्येक जोड़ों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन शादी के बाद आयोजक अपने वादे से मुकरने लगे थे. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी आयोजकों को समझाईश दे रहे हैं. आयोजक आधा पैसा नगद और आधा पैसे का भुगतान चेक के माध्यम से करने की बात कह रहे हैं. आयोजकों द्वारा शाम चार बजे तक की समयावधि पैसे के भुगतान के लिए मांगी गई है.

आपको बता दें शनिवार को किन्नरों के 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. कल देर शाम को पुजारी पार्क में सभी जोड़ों की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से की गई. नागपुर से आए पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से इन जोड़ों की शादी कराई गई. जिन जोड़ों की शादी कराई गई वे मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल से आए हैं. शादी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की थी. पहली बार देश में इस तरह से किन्नरों की शादी का आयोजन किया गया.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rmRljWb6OQg[/embedyt]