संतोष गुप्ता, जशपुर। मेडम में बहुत गुरूर में थी. अंहकार इतना की इलाज के लिए पहुँचे बच्चे का इलाज न कर उसके पिता से अपने केबिन में पोछा लगवाने लगी. सिर्फ इस वजह से क्योंकि बीमार बच्चे ने डॉक्टर मेडम के कक्ष में उल्टी कर दिया था. आखिरकार डॉक्टर मेडम को यह अंहकार भारी पड़ा और निलंबन की गाज गिर गई. स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया में ये खबर वायरल होते ही जिला अस्पताल जशपुर में पदस्त डॉक्टर के. केरकट्टा को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में मेडम केरकेट्टा सरगुजा स्वास्थ्य संभागीय कार्यलय में अटैच रहेंगी.
दरअसल बीते दिनों जशपुर के पूर्व विधायक जागेश्वर राम भगत के बेटे गंगाराम अपने पुत्र के इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचा था. इलाज के लिए गंगाराम अपने 6 साल के बीमार बेटे को लेकर डॉ. केरकेट्टा के पास पहुँचा. लेकिन मेडम के कक्ष में बीमार मासूम ने उल्टी कर दिया. इससे नाराज मेडम केरकट्टा ने गंगाराम से कह दिया कि पहले उल्टी को साफ करो, पोछा लगाओ फिर इलाज होगा. लाचार पूर्व विधायक के पुत्र ने अपने पुत्र के लिए मेडम के कक्ष में पोछा लगाया. पोछा लगाने का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
फिर से एक बार आप वही वीडियो देखिए जिसे लेकर मेडम केरकेट्टा निलंबित की गई हैं