भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को पक्ष विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। सीएम शिवराज के भाषण के दौरान हो रही टोका टोकी पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, यह असंसदीय है, जब सदन का नेता बोल रहा है तो बाकी सदस्यों को बोलना नहीं चाहिए।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व की कमलनाथ सरकार को मूल्य वृद्धि के लिए उत्तरदायी ठहराया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार आते ही पेट्रोल पर ₹2 प्रति लीटर वेट लगाया गया। कमलनाथ सरकार में ही 5% वेट टैक्स बढ़ा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओलावृष्टि के दौरान कमलनाथ जी ने निरीक्षण तक नहीं किया। जिस पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि घूमने से काम नहीं होता बल्कि ऑफिस में बैठकर काम करने से भी काम होता है।
सदन में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आप अपनी साइकिल मुझे भिजवा दीजिए। जिसका जवाब देते हुए शिवराज ने कहा कि मैं आपको अपनी साइकिल नहीं दूंगा मुझे आपकी उम्र का भी ख्याल रखना है।