रायपुर. विधानसभा का बजट सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई.

आतंकी हमले में शहीद जवानों को विधानसभा में दो मिनट के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद शहीदों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई. इसके बाद शुरू हुए सत्र में वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूलों में छात्राओं को वितरित किए जाने वाले साइकिल को लेकर सवाल किया, जिस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के जवाब से असतुंष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

भाजपा विधायकों की वापस के बाद एक बार सत्र प्रारंभ हुआ, लेकिन आतंकी हमले के कारण गमगीन माहौल को देखते हुए सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.