रायपुर. सुकमा में फर्जी मुठभेड़ का मामला सदन में उठा. शून्यकाल में बीजेपी ने मामला उठाया.
शिवरतन शर्मा ने कहा कि सुकमा में चार बच्चों की मां को नक्सल बताकर मार दिया गया. सरकार के मंत्री ने ही इसे फर्जी मुठभेड़ बताकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है. एक निरीह आदिवासी महिला की मौत पर पूरा सदन मौन है.
भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा कि नक्सल नीति को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट नीति नहीं है. जन घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने प्रदेश की इस सबसे बड़ी समस्या का जिक्र नहीं किया था. आसन्दी ने इस पर बाद में चर्चा कराने की बात कही. बीजेपी विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव ग्राह्य कर चर्चा कराने की मांग की थी.