रायपुर। विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान ऐसा मौका भी आया जब सत्तापक्ष के ही विधायक मंत्री के जवाब से संतुष्ट नजर नहीं आए. मामला लुंड्रा में लोक निर्माण विभाग के काम को लेकर था, जिस पर कांग्रेस विधायक प्रीतम राम लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के जवाब से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने निर्माण के जांच की मांग की.

डॉ प्रीतम राम ने सड़कों के अपूर्ण कार्य को लेकर प्रश्न किया. उन्होंने कहा कि सड़कों में लगातार पैचवर्क किया जा रहा है. इस पर लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जहां काम चल रहा है वहां फोटो खींच के अपलोड कराना शुरू किया है. यदि कोई ठेकेदार गलत कार्य करेगा तो उसे चेक करके कार्यवाई करवाएंगे. हमारी मंशा अच्छा काम कराने की है.

जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा बिलासपुर से रायपुर के नेशनल हाईवे पर कई जर्क है. टोल के पास ही गड्ढे हैं. इस पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सीमेंट की सड़कें खराब होने लगी तो अब केंद्र ने सीमेंट की सड़कें बनानी बंद की. नेशनल हाइवे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भेजे गए थे. नई रिपोर्ट भेजने की बात हुई थी. इस पर मुख्यमंत्री ने दो बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से बात की है. इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि अगर गडकरी गिट्टी नहीं पटाते तो आप डलवा दीजिये.