रायपुर. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पंजीकृत श्रमिकों का मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि श्रम कार्ड के कितने आवेदन लंबित है?

श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बताया कि आचार संहिता लगने के वक़्त पंजीयन का काम रुका था. आचार संहिता की वजह से 80 हजार 594 प्रकरण लंबित थे, सरकार बनने में बाद ज्यादातर प्रकरण निराकृत किये गए. अब 2428 आवेदन श्रम कार्ड बनाने लंबित हैं, जल्द बनाये जाएंगे.

वहीं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि श्रमिकों के पंजीयन का विषय है. बड़ी संख्या में चुनाव के दौरान लंबित रहा है? क्या कार्ड बनाना लोकसेवा अवधि के दायरे में है? जवाब में मंत्री ने कहा कि श्रम कार्ड बनाने के लिए 15 दिनों की समयावधि तय है.