रायपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने सदन में मौजूद सभी मंत्रियों को ताकीद करते हुए कहा है कि शून्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है. ऐसे में मंत्री इस दौरान विधायकों को अपने पास न बिठाए.
बता दें कि शून्यकाल के दौरान बीजेपी विधायक जिस वक़्त सुकमा के कथित फर्जी मुठभेड़ का मामला उठा रहे थे, उस दौरान ज्यादातर मंत्रियों के पास विधायक अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे. इसे लेकर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि हर मंत्री के पास बाजार लग गया है. विधानसभा की गरिमा तार-तार हो रही है. एक भी मंत्री शून्यकाल में उठाये जा रहे महत्वपूर्ण मुद्दों को सुन नहीं रहे हैं.