रुपेश गुप्ता, रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को पुलिस कस्टडी में हुई मौतों का मामला सदन में गूंजा. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रश्नकाल में मामला उठाया.

जवाब में मंत्री ने बताया कि 2019 में 9 लोगों की मौत जेल हवालात में हुई. मंत्री के जवाब में अम्बिकापुर के पंकज बेग की मौत का ज़िक्र न होने पर विधायक ने सवाल उठाया. जिस पर मंत्री ने कहा उसकी मौत भागते वक़्त हुई थी.

चंदोरा में कृष्णा सारथी के लिए विधायक ने मुआवजा मांगा और पूछा कि क्या जब वो हवालात में था तब उसके खिलाफ मामला दर्ज था? बृजमोहन ने कहा कि प्रश्न का उत्तर नहीं आया. कृष्णा सारथी के नाम पर गलत जानकारी दी जा रही है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि पंकज बेक के मामले में 9 पुलिसवालों पर fir हुआ, गिरफ्तारी नहीं हुई. हत्यारे बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. जिसका जवाब न आने पर भाजपा विधायक भड़क उठे और शोर शराबा शुरु कर दिया. विपक्ष ने सदन की कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की.

विपक्ष की मांग पर स्पीकर ने सदन की कमेटी से जांच कराने के निर्देश दिये. स्पीकर ने कहा कि हवालात और जेल में हुई मौत पर सदन की कमिटी करेगी जांच.