रायपुर। विधानसभा बैंक डकैती का असर शीतकालीन सत्र में भी देखने को मिला. सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने बहिर्गमन किया. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और सत्यनारायण शर्मा की ध्यानाकर्षण सूचना पर बैंक डकैती, पेट्रोल पंप लूट और कैश कलेक्शन कंपनी की लूट पर चर्चा हुई.
विपक्ष के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री को बताना चाहिए कि डकैतों ने गहने किससे बेचे. गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ तो उसने वॉकआऊट कर दिया.
चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है. विपक्ष को भी उत्साहवर्धन करना चाहिए. घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि मांढर बैंक डकैती में गृह मंत्री को ये बताना चाहिए कि बैंक में किनका-किनका लॉकर था और कितना पैसा था. इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि लॉकर किसके थे इसकी जांच हो रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा बैंक का काम है.
सदन में विपक्ष के विधायकों ने बार बार कम्बल वाले बाबा से गृह मंत्री के इलाज कराने पर निशान साधा. विपक्ष के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि गृह मंत्री जवाब तथ्यात्मक देंगे या कम्बल वाले बाबा से पूछ कर देंगे.