रायपुर. विधानसभा में आज साल 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. बजट में सकल घरेलु उत्पाद यानि जीडीपी में 6.65 फीसदी वृद्धि अनुमानित है. कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी केवल 2.89 फीसदी संभावित है. जबकि उद्योग क्षेत्र में 5.84 फीसदी और सेवा क्षेत्र में 9.46 फीसदी संभावित है.

आर्थिक सर्वेक्षण में कृषि में बेदह धीमी प्रगति बेदह चिंताजनक नज़र आ रही है. सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए कई योजनाएं चला रही हैं. लेकिन इसके बाद भी बढ़ोत्तरी केवल 2.89 फीसदी आंकी गई है.

राज्य में प्रति व्यक्ति आय में 9.22 फीसदी अनुमानित है. इस वक्त राज्य में हर व्यक्ति की औसत आय 84265 रुपये है जो 2017-18 में 92035 अनुमानित है.

सकल घरेलू उत्पाद प्रचलित भावों पर 2017-18 वित्तीय वर्ष में 11.2 फीसदी वृद्धि का अनुमान है. जिसमें कृषि में 14.31 फीसदी, उद्योगों में 7.56 और सेवा क्षेत्र में 12.79 फीसदी का अनुमान है.

सरकार ने बताया