संदीप  शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रहस्यमयी तरीके से पूरी की पूरी नहर की जमीन ही गायब हो गई। यह मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अब पूरी जमीन की तलाश में विभाग जुट गया है। यह मामला इसलिए भी चर्चित है क्योंकि घटना हुई है केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा में। सरकारी विभाग ने अब राजस्व विभाग को पत्र लिखा है और इसे तलाशने की गुहार लगाई है। 

देर से ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों की खैर नहीं: सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहना होगा मौजूद, GAD ने जारी किया आदेश

ये है पूरा मामला

दरअसल सम्राट अशोक सागर संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत विदिशा दौलतपुरा और मदन खेड़ा के लिए नहर बनाई गई थी, जिसका नाम विदिशा उदवहन सिंचाई योजना रखा गया था। अनुविभागीय अधिकारी ने भू अर्जन की प्रक्रिया की थी। जिसमें एक दर्जन किसानों की भूमि लेकर सिंचाई के लिए विधिवत योजना बनाकर नहर डाली गई थी जिससे सिंचाई की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था हो और किसान अच्छे से उपज ले सके। श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान के पास पानी के लिए लिफ्ट बनाई थी जो बेतवा नदी से पानी लिफ्ट कर पानी को आगे बढ़ाकर नहरों के माध्यम से ईदगाह होते हुए नवीन कलेक्टर परिसर विट्ठल नगर के अलावा शहर के अन्य और सप्लाई होता था।

नहर चलने के कुछ समय बाद धीरे-धीरे यह योजना बंद हो गई। इसके बाद कई हेक्टेयर की अधिग्रहण की गई जमीन पर भू माफियाओं का कब्ज़ा हो गया। नहर के लिए लगाए संसाधनों को तोड़ कर वहां अब मकान बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

Damoh Triple Murder Case: 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार, तलवार और गोली के खाली खोखे बरामद

भूमाफियाओं ने किया नहर की जमीन पर कब्जा

दरअसल 1980 से 1985 में जमीन कौड़ियों के भाव थे ,इस दौरान किसानों की जमीन लेकर गाइडलाइन के अनुसार उन्हें मुआवजा भी दिया गया। लेकिन समय बीतता रहा और नहर की जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया। इसके बाद कॉलोनी की आड़ में सरकारी जमीन को हथिया लिया और अवैध रूप से मकान बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई।

विदिशा कलेक्टर बुदेश कुमार वेद ने इस मामले में कहा कि यह मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रशासन से मांग कर इसकी तलाश करने की मांग की गई है। अगर इस पर किसी ने कब्जा किया है तो इसकी जांच की जाएगी। साथ ही भूमाफियाओं से इसे मुक्त कराया जाएगा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m