संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और किसान कल्याण सम्मान निधि के संभाग स्तरीय आयोजन में शामिल होने विदिशा (Vidisha) जिले में पहुंचे. भोपाल संभाग और सागर संभाग के तमाम जिलों के हितग्राही भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे. कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने यह आयोजन काफी अच्छे तरीके से किया है. मंच से ही जिला प्रशासन की तारीफ की.

गौमांस वाले बयान का मामला: कांग्रेस ने BJP प्रवक्ता के खिलाफ की शिकायत, कहा- हितेश वाजपेयी ने VIDEO को एडिट कर दिग्विजय सिंह की छवि धूमिल की

सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 80 करोड़ की लागत से कई विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. 80 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भी डाली. मंच पर सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.

रामचरितमानस विवाद में स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR मामला: समर्थन में उतरी ओबीसी महासभा, कार्रवाई को बताया दोषपूर्ण, निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हॉस्पिटल रोड स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे. इसके अलावा शेरपुरा स्थित सीएम हाउस जो उनके खुद का निवास है, वहां सांसद कार्यालय का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान वर्चुअल रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में जुड़े. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद रमाकांत भार्गव, विदिशा जिले के भाजपा विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बागेश्वर धाम की शरण में जाएंगे कमलनाथ: 13 फरवरी को करेंगे हनुमान जी की पूजा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी कर सकते हैं मुलाकात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus