संदीप शर्मा, विदिशा। कहते हैं कि जब व्यक्ति को ईश्वर से प्रेम होता है तो वह सब कुछ भूल जाता है। आज ऐसा ही एक नजारा विदिशा में देखने को मिला। विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा राधा रानी से लेकर ताप्ती नदी को लेकर दिए गए बयान से विवादों में घिरे हैं। लेकिन इसका उनकी कथा सुनने वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। आज लाखों लोग शिव पुराण कथा का आनंद लेने पहुंचे। इस दौरान भारी बारिश शुरू हो गई। लेकिन पंडाल के बाहर खड़े लोग पानी में भींगते हुए कथा का रसपान करते दिखाई दिए।
दरअसल आज विदिशा बाईपास पर प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का प्रथम दिवस था। बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने भी कथा स्थल पर अच्छे इंतजाम किए थे। लेकिन कथा के पहले दिन यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी अधिक संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाएगी।
बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी: लोगों ने की धक्का-मुक्की, कहा- इनसे कान पकड़वाओ
आज पंडाल के बाहर लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और कथा शुरू होते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। ऐसे में श्रद्धालु खुद को कथा का आनंद लेने से रोक नहीं पाए। फिर क्या, तेज बारिश के बीच भोलेनाथ की कथा सुनने में श्रद्धालु ऐसे आनंदित हो गए कि बरसात की बौछार का उन पर कोई असर ही नहीं हो रहा था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक