राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। विदिशा के गंजबसौदा में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि ये हादसा नहीं हत्या है, प्रशासन पर हत्या का केस दर्ज हो। जिन अफसरों को तुरंत घटनास्थल पहुंचना चाहिए था वो शादी में लगे रहे।

अफसर शादी में लगे रहे

कुणाल चौधरी ने रेस्क्यू की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों समय पर रेस्क्यु टीम नहीं पहुंची ? क्यों गांव वालों को ट्रैक्टर से रेस्क्यु करना पड़ा ? स्थानीय अधिकारी मुख्यमंत्री की शादी में लगे रहे। लापरवाह प्रशासन के समय पर नहीं पहुंचने से ही मौतें हुईं।अफसर समय पर पहुंचते तो कई लोगों की जान बच सकती थी। लापरवाह अफसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो।

50-50 लाख रुपये दें सहायता राशि

वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी रेस्क्यू की टाइमिंग पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि अगर समय पर रेस्क्यू हो जाता तो एक भी जान नहीं जाती। उन्होंने कहा कि जिस दिन से बीजेपी की सरकार बनी है उसी दिन से मध्य प्रदेश को हाय लगी है। तब से ही पूरा मध्यप्रदेश त्रस्त है। मध्य प्रदेश में मौत और अपराधों का तांडव चल रहा है। रेस्क्यू समय पर हो जाता तो एक जान नहीं जाती। मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि देना चाहिए।

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें विदिशा के गंजबसौदा तहसील स्थित लाल पठार गांव में एक बच्ची शाम 6 बजे कुएं में पानी भरने गई थी। जिस कुएं से पानी भर रही थी उसकी गोलाई काफी बड़ी थी। उसके ऊपर जाली लगाई गई थी और एक छोटा हिस्सा पानी निकालने के लिए छोड़ा गया था। पानी भरने के दौरान बच्ची कुएं के अंदर गिर गई। बच्ची को गिरते देख चीख पुकार मच गई। बच्ची को बचाने के लिए बड़ी संख्या मेें लोग कुएं के ऊपर लगी जाली में खड़े हो गए। उसी दौरान सहित उस पर खड़े 40 लोग उसके अंदर गिर गए।

देर रात 9 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। रात से शुरु हुए राहत बचाव कार्य के दौरान 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेस्क्यू के दौरान 4 लोगों के शव बाहर निकाले गए। जबकि 11 लोग अभी भी लापता हैं। जिन्हें निकालने के लिए दूसरे दिन भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़ें ः विदिशा हादसा : प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बनी हादसे की वजह, 4 की मौत 11 से ज्यादा लापता