संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने अपनी सरकार की योजना पर सवाल उठाए हैं। भाजपा विधायक ने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को मिलने वाली राशि को व्यवर्थ बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं फसल काटने मत चले जाना समझ लेना…इसका वीडियो भी सामने आया है।

विदिशा जिले के कुरवाई से बीजेपी विधायक हरि सिंह सप्रे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे लाडली बहनाओं को मिलने वाली राशि को व्यर्थ बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार फ्री का पैसा बांट रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं कोई भी फसल काटने मत चले जाना नहीं तो समझ लेना।

आपको बता दें कि 27 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कुरवाई पहुंचने वाले हैं। इसी को लेकर विधायक हरि सिंह सप्रे जगह-जगह जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मात्रा में मुख्यमंत्री को सुनने आए। इसी बीच उन्होंने सिरोंज क्षेत्र में मंच से लाडली बहनाओं को मिलने वाली राशि को व्यर्थ बता दिया। मंच से सामने बैठी जनता को धमकी दे डाली कि कोई भी फसल काटने मत चले जाना नहीं तो समझ लेना।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H