विदिशा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी सांसद के सामने एक भाजपा नेता ने ऐसी बात कह दी जिससे प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया। बीजेपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 15 फर्जी वोट तो उन्होंने ही डाले थे। जेल जाता तो मैं जाता… इतना ही नहीं आगे कहा कि कई मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया।

यह वीडियो मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी का बताया जा रहा है। जिसमें सागर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद लता वानखेड़े अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते नजर आ रही हैं। इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता सांसद से कहता नजर आ रहा है कि ‘लोकसभा का चुनाव हुआ, मैंने और हमारी पूरी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया। हम लड़े है उसके लिए, ये कोई नहीं लड़ें है… इस बीच एक शख्स यह कहते नजर आ रहा है कि 15 वोट मैंने डाले थे साहब… फर्जी तरीके से मतदान किया था, जेल जाते तो हम जाते…’

ये भी पढ़ें: MP कांग्रेस संगठन में बदलाव: 3 सेक्रेटरी और एक ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त, महाराष्ट्र के सह प्रभारी बनाए गए कुणाल चौधरी, भूपेंद्र मरावी को भेजा गुजरात

इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। साथ ही कई तरह के सवाल उठने लगे है, कि क्या सच में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी मतदान हुआ है ? इधर, लटेरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को लटेरी थाना प्रभारी को एक आवेदन सौंपा है। जिसमें विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य भाजपा नेताओं पर फर्जी मतदान कराने का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन-दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत! CM मोहन ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, किया ये अनुरोध

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m