संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तेंदुए का शव मिला है. घाट खेड़ी गांव के हलाली डैम के नहर में तेंदुआ का शव तैरता मिला है. 2 महीने के भीतर यह दूसरी घटना है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है.

CM शिवराज ने हमीदिया अस्पताल का किया निरीक्षण: एक-एक मशीन को खुद चेक किया, कहा- ऑक्सीजन उतना ही इस्तेमाल करें जितना जरूरत हो

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम जिला अधिकारी राजबीर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. वन विभाग अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृत अवस्था में तेंदुए के शव को बरामद किया गया है. उसका पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. तेंदुए के दांत नाखून आदि सभी सुरक्षित हैं. इसलिए किसी प्रकार की कोई तस्करी की आशंका नहीं है.

MP में 3 दिन में 3 बाघ की मौत: डिंडौरी, सिवनी के बाद छिंदवाड़ा जिले में मिला बाघ का शव, क्या कर रहा वन विभाग ?

बता दें आज से लगभग एक डेढ़ महीने पहले भी विदिशा जिले के शमशाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले सगड डैम में एक तेंदुए का शव तैरता हुआ मिला था. 2 महीने के भीतर यह दूसरी घटना है. ऐसे में वन विभाग के सुरक्षा के दावों की भी पोल खुल रही है. फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है.

नए साल से IPS अफसरों को तोहफा: मध्य प्रदेश के इन आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus