संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के करारिया थाना क्षेत्र के देवखजूरी में शराब पर कंसेशन लेने को लेकर कुछ युवकों और शराब दुकान के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई । देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। इस घटना में ताजखजुरी निवासी राजकुमार रघुवंशी, देवेंद्र रघुवंशी और दुर्गेश रघुवंशी घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष में भी कुछ लोग घायल हुए हैं। 

READ MORE: GRMC में MBBS छात्र की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़: मरने से पहले गर्लफ्रेंड को किया था आखिरी कॉल, CDR से हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

रात में ही तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर हालत के चलते दुर्गेश, राजकुमार देवेंद्र को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा का इजाफा करने की तैयारी की है। 

READ MORE: शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म: प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने कराया गर्भपात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी उनके कुछ विवाद होने की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल जो विवाद हुआ वह शराब को कम रेट पर देने के मामले को लेकर हुआ है। वहीं घायल दुर्गेश रघुवंशी का कहना है कि देवखजूरी में राजकुमार की दुकान है। पिछले दिनों वहां के कर्मचारी सिगरेट लेने आए थे, उसे पर विवाद हुआ था इस मामले में समझौता करने के लिए बुलाया था और उसे पर हमला किया गया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H