आकाश तिवारी, मंडी बामोरा। मध्य प्रदेश के मंडी बामोरा की मार्केट में एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के ऊपर रह रहे लोगों को रस्सी और जैन मंदिर में कार्य कर रही क्रेन मशीन से बचाया गया। इस घटना में अब तक कोई जनहानि की खबर नहीं है। वहीं पत्रकार के सवाल पर एसडीओपी ने जेल में बंद करने की धमकी दी है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात मंडी बामोरा कस्बे की मार्केट में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी भड़ उठी। देखते ही देखते आग की लपटे फैलने लगी और विकराल रूप धारण कर लिया। जिस समय घटना हुई उस वक्त दुकान के ऊपर लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ खुलासा, भगवान श्री राम-कृष्ण को गाली देते VIDEO भी हुआ था वायरल

जैन मंदिर में कार्य कर रही क्रेन मशीन से बची जान

घटना की सूचना पर बीना तहसील के मंडी बामोरा की फायर ब्रिगेड दो घंटे बाद पहुंची। लेकिन विदिशा जिले की कुरवाई नगर पंचायत की दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुकान के ऊपर मौजूद लोगों को रस्सी के सहारे निकाले की कोशिश की। इसके बाद जैन मंदिर में काम कर रही क्रेन मशीन को लाकर ऊपर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया।

ये भी पढ़ें: चर्च की टॉयलेट की खिड़की पर बनाया स्वस्तिक, हिंदू संगठन ने किया हंगामा, पुलिस ने हटवाया चिन्ह 

SDOP ने सवाल पूछने पर जेल में बंद करने दी धमकी

वहीं जब इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 एमपी-सीजी के रिपोर्टर आकाश तिवारी ने बीना एसडीओपी नीतेश पटेल से देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने धमकी दी। बीना SDOP ने मीडियाकर्मी पर धारा 151 लगाने का डर दिखाया। उन्होंने कहा कि ज्यादा फालतू बात नहीं करना, वरना 151 में बंद करा दूंगा। बीना एसडीओपी की हरकत पर सवाल उठ रहे है। क्यों कि अगर सवाल पूछने वालों के साथ ऐसा सलूक किया जाएगा तो फिर आम जनता की सुरक्षा और उनकी जवाबदेही कैसे तय होगी ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H