संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज (Atal Bihari Vajpayee Medical College) में आउट सोर्स पर रखे गए सुरक्षा गार्ड, हाउसकीपिंग और वार्ड बॉय फिर हड़ताल पर बैठे गए हैं। इस बीच कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (Umashankar Bhargava) हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 1 महीने की सैलरी 1 दिन में देने का आश्वासन दिया है।

मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्स पर यूडीएच कंपनी के लगभग 400 से अधिक कर्मचारी जो वार्ड बॉय, हाउसकीपिंग और सुरक्षा गॉड ग्रुप में काम कर रहे थे। उन्हें 3 माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि 2 दिन पहले भी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे, तब मेडिकल कॉलेज के डीन ने 2 दिन के भीतर उनकी सैलरी देने का भरोसा दिया था, लेकिन 2 दिन बीतने पर भी उन्हें वेतन नहीं मिला। उल्टे यूडीएच कंपनी ने उनके नौकरी खत्म करने संबंधी नोटिस जारी कर दिया।

जो जीता वही ‘सिकंदर’ नहीं, अब जो जीता वही ‘विक्रमादित्य’: यूनिवर्सिटी ने बदला मुहावरा, कुलपति बोले- इससे हम गुलामी की मानसिकता से बाहर आएंगे

आज हड़ताल पर जाने के दौरान सूचना मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से बात करते हुए उन्होंने 1 दिन के भीतर 1 माह का वेतन दिलाए जाने का आश्वासन दिया। बाकी वेतन को जल्द दिलाने की बात कही। कर्मचारियों का कहना है कि 3 माह से वेतन न मिलने की वजह से उनके और परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किराए में रहने वालों को मकान मालिक किराये नहीं देने से उन्हें मकान खाली करने की धमकी देता है।

सियासतः दिग्विजय सिंह ने RSS पर फिर साधा निशाना, बोले- कोरोना काल में संघ की दी राशि किस खाते में हुई खर्च, मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होना चाहिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus