संदीप शर्मा, विदिशा/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के विदिशा (Vidisha) जिले में दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना (Deen Dayal Antyodaya Rasoi Yojana) के तहत खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से पाइप लीकेज होने के कारण आग लग गई। इसकी चपेट में 4 लोग आने से झुलस गए। वहीं मुरैना के नयागांव में दोपहर के समय 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गैस लीक होने से 4 झुलसे
विदिशा बस स्टैंड स्थित नगर पालिका परिषद दीन दयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत करीब 12 बजे घरेलू सिलेंडर से खाना बनाया जा रहा था। सिलेंडर से पाइप लीकेज होने के कारण आग लग गई। जिसमें 4 लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे सीएसपी ने घायल स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सारे घरेलू सिलेंडर रखे हुए हैं। इसकी जांच की जाएगी।
जनसुनवाईः पिस्टल तानते हुए वीडियो दिखाया तो कलेक्टर भी रह गए दंग, जानिए क्या है मामला
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग
इधर, मुरैना जिले के नयागांव में 10 बीघा खेतों में खड़ी और कटकर रखी हुई गेहूं की फसल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने से निकली चिंगारी के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। पीड़ित किसान बैजनाथ, सरनाम सिंह, कमलेश सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, सुल्तान सिंह, जबर सिंह, सुल्तान सिंह, भूप सिंह और अजय सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल काटकर खेतों में रखे हुए थे और बाकी फसल काट रहे थे। अचानक खेतों के पास लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण चिंगारी निकली जिससे खेतों में खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक