संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में पेट्रोल पंप में उधारी को लेकर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने न सिर्फ उठक बैठक लगवाई बल्कि शहर में उनका जुलूस भी निकाला।

दरअसल, रविवार शाम गंजबासौदा के सपना पेट्रोल पंप के सामने दो हजार रुपये की उधारी को लेकर कुछ युवाओं का आपस में विवाद हो गया। जिसके चलते हरनाम सिंह, अहिरवार और ने राहुल मालवीय के ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया। मारपीट में राहुल मालवीय को गंभीर चोट आई। आरोपी उसे घायल होने के बाद भी मारता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Chhindwara News: 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया क्लर्क, इस काम के लिए मांगी थी घूस

युवक को गंभीर हालत में गंजबासौदा के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के कारण उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। अभी तक युवक अवस्था अचेत में है। आज आरोपी युवक को पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर जनता के बीच में कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई और नारे लगवाएं।

कॉलेज छात्रा की मौत: परिजनों ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ और जहर पिलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus