संदीप शर्मा,विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में उस समय सनसनी मच गई जब शराबियों को गली में बैठकर शराब पीने से मना करने पर चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक कसूर सिर्फ इतना था कि वो शराब पीने के लिए मना कर रहा था। घटना शहर के वार्ड क्रमांक 5 की है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवक का नाम गौरव रघुवंशी बताया जा रहा है। 

दमोह धर्मांतरण मामले में नया मोड़: बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट किया वीडियो, आरोपी अजय लाल करा रहा है बच्चों को धर्म में प्रवेश की रस्म

बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों ने 6 बार चाकू से हमला कर गौरव को खून से लथपथ कर दिया और मौके से भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने आनन-फानन में युवक को शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय ले जाया गया जहां जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की चंद मिनटों में मौत हो गई। वही मृत युवक के परिजन और गुस्साई भीड़ ने पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग करने लगे। 

चोर जीजा साले की जोड़ीः गाड़ी की रीसेल वैल्यू देखकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, 16 वाहन जब्त

बता दें कि जिस स्थान पर चाकूबाजी की घटना हुई है, वह स्थान बहुत ही संवेदनशील है।  यहां आदतन आरोपी नशा करते हैं पुलिस को खबर भी है। लेकिन पुलिस उस स्थान पर नहीं पहुंचती। फिलहाल युवक को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को शव सौंप दिया गया। वही सिटी कोतवाली टीआई कुमार सिंह मुकाती ने बताया कि आरोपी सीनू शर्मा, सौरभ रघुवंशी ,विशाल गौर को राउंडअप कर लिया है।  उनके ऊपर मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus