संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के मिर्जापुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे भी चले। जिससे दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है।

e-KYC कराने बैंक आई महिलाओं से अभद्रता: मुरैना में पुलिसकर्मी ने CM की ‘बहनों’ को डंडे से मारा !, VIDEO वायरल

शुक्रवार दोपहर ग्राम मिर्जापुर के पास दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों पर लाठी-डंडों ने मारपीट शुरू हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। एक पक्ष का कहना है कि वे अपने वेयरहाउस पर थे, तभी मिर्जापुर निवासी विनोद दांगी और उनके लोगों ने हमला कर दिया।

15 करोड़ गबन मामला: पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे के लॉकर ने उगला 4 किलो सोना और 4 किलो चांदी, कीमती प्लॉट और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले    

वहीं, विनोद दांगी ने बताया कि सन् 1999 में उनके पिता ने विरेंद्र सिह जादौन तीन लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बदले में वीरेंद्र सिंह से पांच बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी। आज उसे जमीन की पटवारी, आरआई की मौजूदगी में घेराव होना था। इस दौरान वे वहां पहुंचे, जिस पर जादौन परिवार के करीब 40-50 लोगों ने लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय का पहनावे पर बड़ा बयानः जैन समाज के कार्यक्रम में लड़कियों को बताया शूर्पनखा, कहा- मन करता कि पांच सात जड़ दूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus