संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नगर पालिका में पदस्थ एक शख्स ने अपने परिजनों समेत खुद को घर में कैद कर लिया। काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला। जिसके बाद उन्होंने हैरान कर देने वाली वजह बताई।

नगर पालिका में पदस्थ संजीव जैन ने अपने परिजनों समेत अपने आप को घर में कैद कर लिया। जब उनके परिचितों के बुलाने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जब कोई हलचल नहीं हुई तो पंचनामा बनवाकर दरवाजा तोड़ने की तैयारी हो रही थी, तभी संजीव जैन ने दरवाजा खोल लिया।

ये भी पढ़ें: सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला

सिविल लाइन के थाना प्रभारी ने बताया कि संजीव जैन ने अपने घर का दरवाजा बन कर लिया था। आवाज लगाने के बाद भी वह दरवाजा नहीं खोल रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलने की कोशिश की। इसके बाद गेट तोड़ रहे थे, तभी दरवाजा खुल गया। बातचीत में बताया कि किसी कारण से भयभीत डरे हुए थे। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। अभी सिविल लाइन थाने में उनके संबंध में कोई केस पंजीबद्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें: दूल्हे और उसके साथियों की पिटाई: स्कूली छात्राओं पर ‘स्नो स्प्रे’ डालकर कर रहे थे छेड़छाड़, बीच सड़क महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H