संदीप शर्मा, विदिशा। देश में प्रतिबंध के बावजूद राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया जा रहा है. विदिशा जिले के लटेरी दक्षिण वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम दबिश देने पहुंची थी, कुछ लोग मोर पक्षी को भूनकर रखे हुए थे, जैसे ही टीम को आता देखा, तो फेंककर फरार हो गए. विभाग ने भूने हुए 4 मोर बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पूरा मामला लटेरी दक्षिण वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सेमलखेड़ी मार्ग के जंगल का है. दक्षिण वन परिक्षेत्र के रेंजर विनोद सिंह ने बताया है कि सेमलखेड़ी के जंगल से राष्ट्रीय पक्षी मोर के 4 शव बरामद किए गए हैं. चारों शवों को बरामद कर उनके सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वन विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है. रेंजर ने बताया है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पक्षियों का शिकार कैसे किया गया है.

TI बर्खास्त: कॉल गर्ल को संरक्षण और ग्राहकों को करता था ब्लैकमेल, पुलिस कमिश्नर ने टीआई को नौकरी से हटाया

आशंका है कि इन्हीं अज्ञात लोगों ने मोर के पंख और मांस की तस्करी करने के लिए अनाज या अन्य खाने की वस्तुओं में विषैला पदार्थ खिलाकर इनका शिकार करते हैं. मोर जैसे ही उसे खाता है या तो मर जाता है या फिर बेहोश हो जाता है. जिसके बाद शिकारी उसे पकड़ लेते हैं. हालांकि इनका शिकार कैसे हुआ है, यह सैंपल जांच के बाद पता चल पाएगा.

भू-माफिया को मिला गौरव अलंकरण समारोह सम्मान, कलेक्टर नहीं बता पाए क्यों किया सम्मानित, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus