संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। 45 वर्षीय किसान रामराज यादव मृतक खेत में बुवाई करने गया हुआ था। इसी दौरान उसके खेत से गुजरा बिजली का तार ट्रैक्टर से टकराकर उस पर गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना शमशाबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले बिछिया गांव की है। 

जानकारी के मुताबिक घटना कल सोमवार देर रात की है। हादसे की जानकारी मिलते ही किसान के परिजन मौके पर पहुंचे और फ़ौरन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक के शव का आज मंगलवार को पीएम किया जाएगा। 

बता दें कि बरसात आते ही सभी किसान बुवाई में जुट गए हैं। इस दौरान आंधी और बिजली के तार टूटने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। जिसके बाद कई लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत का मामला भी सामने आया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m