संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा जिले के सिरोंज के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संध्या जैन पर पिछले हफ्ते लोकायुक्त में बड़ी कार्रवाई की थी। जहां आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर स्वास्थ्य अधिकारी संध्या जैन को लोकायुक्त ने 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए खुलेआम पकड़ा था।

लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद आज जब सिरोंज बीएमओ से बात की गई तो उनका कहना था कि संध्या जैन का कल स्थानांतरण का आदेश आया है और इसी आदेश के तहत आज हमने उन्हें रिलीव कर दिया है। इसमें बड़ी सवाल यह है कि लोकायुक्त की कार्रवाई होने के बाद भी स्वास्थ्य अधिकारी संध्या जैन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

BREAKING: स्टील व्यापारी के कई ठिकानों पर GST का छापा, दस्तावेजों की जांच कर रही टीम

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई थी अधिकारी

आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर 7000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने संध्या जैन को रंगे हाथ पकड़ा था। बीएमओ विकास बघेल का कहना है कि लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद संध्या जैन का स्थानांतरण हो गया है। इसलिए हमने उन्हें रिलीव कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H