संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में सात दिसंबर को लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची को पुलिस ने 48 घंटे की सतत तलाश के बाद बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची के साथ चार अन्य बच्चों को भी सुरक्षित पाया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

READ MORE: संदिग्ध मौत पर हंगामा: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम से इनकार कर थाने का किया घेराव

पुलिस के मुताबिक बच्ची की कोई फोटो उपलब्ध न होने के कारण उसकी पहचान सबसे बड़ी चुनौती थी। टीम ने केवल कपड़ों और हुलिये के आधार पर खोज अभियान शुरू किया। इसके लिए पुलिस ने शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की।

READ MORE: ग्वालियर में लापता डेढ़ साल का मासूम सकुशल मिला: बच्चा नहीं होने से पड़ोसी महिला ने रोहित का किया था अपहरण, पुलिस के डर से मंदिर में छोड़ा   

मामले में मानव तस्करी की धाराओं के तहत चार आरोपी—अर्जुन पाल, हरिबाई, जितेंद्र पाल और रवि पाल को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित उसके दादा-दादी के सुपुर्द कर दिया है। जिले की पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H