संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश में पहली बारिश के बाद मौसम खुशनुमा जरूर हुआ है। लेकिन यह बरसात दो पड़ोसियों में झगड़े की वजह बन गई। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पीड़ित परिवार ने शिकायत की है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना विदिशा जिले के नटेरन तहसील के अंतर्गत का आने वाले गांव बरखेड़ा की है।
जहरीली सब्जी खाने से मां-बेटी की मौत: पिता समेत दो बेटे गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल बरखेड़ा गांव में एक पड़ोसी ने अपने घर के सामने बारिश का पानी भरने की वजह से मुरम डालकर पुराई कर ली थी। जिसके कारण दूसरे पड़ोसी के घर के सामने बारिश और नाली का पानी भरने लगा। यही दोनों के बीच विवाद का कारण बना।
विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम बरखेड़ा गांव के मनोज और भागवती ने उसके पड़ोसी नारायण मीणा सहित अनेक लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस बात की शिकायत जिला मुख्यालय पर आकर उन्होंने एसपी से की हैl घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक