विदिशा। जिले के लटेरी में वन विभाग की टीम ने सात बाइक समेत एक लाख की सागौन लकड़ी जब्त की है. लेकिन वन विभाग की गिरफ्त में एक भी तस्कर नहीं आया. इस कार्रवाई को टीम की सफलता माने या नाकामी. सूचना के बाद भी वन अमला आरोपियों को नहीं पकड़ सका.

BREAKING: किसानों के मुद्दों को लेकर दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज सिंह से की मुलाकात, पूर्व सीएम कमलनाथ भी रहे मौजूद

मामला लटेरी वन वभाग के दक्षिण रेंज की टोंका बीट है. वन विभाग के कर्मचारियों को लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने नाकाबंदी की. वन अमले को देखकर तस्कर तो भाग गए पर उनकी बाइक जब्त कर ली गई. साथ ही एक लाख से अधिक की सागौन लकड़ी भी मिली.

वहीं इस कार्रवाई को वन विभाग बड़ी सफलता मान रही है, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि वन विभाग की टीम तब क्या कर रही थी, जब इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी काटी गई, तब उस वन क्षेत्र के चौकीदार, नाकेदार, डिप्टी रेंजर कहां थे , लाखों की लकड़ी काट ली गई और वन कर्मियों को भनक भी नहीं लगी.

BIG BREAKING: यूथ कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर ने कवर प्रोफाइल पर लिखा- Mrx, अरबी और उर्दू में किया ट्वीट

बता दें कि पूर्व में भी 9 मोटरसाइकिल समेत बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी पकड़ी गई थी. पर एक भी चोर नहीं पकड़ा गया था. पूर्व की तरह फिर से इस बार 7 मोटरसाइकिल समेत इमारती लकड़ी तो पकड़ी गई पर तस्कर नहीं पकड़े गए. बार-बार चोरों को न पकड़ पाना कहीं न कही वन अमले की नाकामी भी दिख रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus