संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ने जिला प्रशासन को मंच से चेतावनी दी हैं। उन्होंने कलेक्टर कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक से मेले की व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है। नेताजी का प्रशासन को चेतावनी देने का वीडियो भी सामने आया है।
विदिशा के सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने मेले की व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने मंच से बड़े अधिकारियों जैसे कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी महोदय से मेले की व्यवस्थाओं को बनाएं रखने की मांग की है। दरअसल, सिरोंज क्षेत्र में महामाई के नाम से प्रसिद्ध विशाल मंदिर है, जिसकी सेवा वर्षों से पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके परिवार करता चला आ रहा है।
ये भी पढ़ें: मैंने मोबाइल खोला तो लोकायुक्त कार्रवाई लिखा हुआ आ रहा: मत्स्य मंत्री नारायण सिंह बोले- ऐसे अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी करेंगे
हर साल इस महामाई मंदिर पर विशाल मेला लगता है। नवमी के दिन मेला शुरू होता है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भोजन करते हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्थाएं खराब न हो इसके लिए सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने मंच के माध्यम से मांग की है कि मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं बनाए रखना जिले के प्रशासन की पूर्ण जिम्मेदारी है। जनता के हितों का ध्यान रखना, मेले में कोई भी घटना दुर्घटना न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना जिले के समस्त अधिकारियों का कर्तव्य हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर एन जॉन और अन्य के खिलाफ FIR, सात लोगों की मौत का मामला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें