संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में प्राचीन किले की दीवार धराशाई हो गई। दीवार का मलबा गिरने से पास में मौजूद एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि पुरातत्व महत्व के हिसाब से इस गेट के संरक्षण की कई बार मांग उठ चुकी है, इसके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अब यह किले के अवशेष के रूप में ही बचा है।

विदिशा का प्राचीन किला जो काफी भव्य हुआ करता था, अब उसके अवशेष ही बचे हैं। उन्हीं अवशेषों में शामिल रायसेन गेट के संरक्षण के पूर्व में कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार पुरातत्व विभाग, जिला प्रशासन और नगर पालिका ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।

कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को लगाएगी पता, रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

हालात यह बने की बुधवार शाम को अचानक रायसेन गेट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा, जिस दुकान पर यह मालवा गिरा उस दुकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ उसके अंदर रखा सामान भी टूट गया। पार्षद प्रतिनिधि राजेश नेमा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। इस बात की जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को दी और जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की। उन्होंने दुकानदार को हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है।

BIG BREAKING: सोम डिस्टलरी पर मोहन सरकार का शिकंजा, शराब बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस निलंबित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m