संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक महिला ने थाने के बाहर जहर खाया था। जिसके दो दिन बाद उसके बेटे ने भी वही घटना दोहराई और पुलिसकर्मियों के सामने जहर खा लिया। उन्होंने थाने की लापरवाही को इसका जिम्मेदार ठहराया।

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय सुनील किरार ने आज सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहा उसका इलाज जारी है।

बताया  गया कि दो दिन पहले सुनील की मां ने भी जहर खाया था, जिनकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई। परिजनो ने आरोप लगाया कि सुनील और उसकी मां मारपीट की शिकायत करने थाने गई थी। पर वहां पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और धक्का देकर भगा दिया था। जिसके कारण महिला ने थाने के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

सुनील की बहन ने बताया कि उनकी मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थीं, लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें और मेरे भाई को धक्का देकर बाहर निकाल दिया था। इसी अपमान के कारण मां ने थाने के बाहर जहर खा लिया। कल उनकी मौत हो गई और अब भाई को भी लगातार धमकियां मिल रही थीं। 

कोतवाली हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह ने बताया कि सुनील किरार की मां और पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जो थाने तक पहुंचा। उसी दौरान महिला ने जहर खा लिया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि आज सुबह सुनील ने भी मानसिक तनाव के कारण जहर खा लिया। 

फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने पुलिस और कुछ पड़ोसियों पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H