बॉलीवुड की बोल्ड और सिंपल रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक विद्या बालन (Vidya Balan) भी हैं. विद्या हमेशा साड़ी पहले ही नजर आती हैं. एक्ट्रेस को आपने साड़ी के अलावा किसी बोल्ड आउटफिट में नहीं देखा होगा. लेकिन इस बार वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही है. हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्ननानी संग फोटोशूट कराया है.

बता दें कि इसकी एक झलक डब्बू रत्नानी ने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फोटो को देखने के बाद लोग दांतों तले उंगली दबाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो काफी ज्यादा बोल्ड और सेक्सी लग रही है. Read More – होलिका दहन की रात हर समस्या का मिलता है हल, एक, तीन, पांच की संख्या में गोमतीचक्र का ऐसे करें उपाय …

विद्या बालन का मोस्ट हॉट फोटोशूट!

एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हमेशा साड़ी या ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखने वाली विद्या बालन (Vidya Balan) का नया अंदाज इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में विद्या (Vidya Balan) एक कॉफी टेबल पर बिना कपड़ों के अखबार से अपना बदन ढकती नजर आ रही हैं. विद्या बालन (Vidya Balan) ने फोटोशूट के लिए हाथ में एक कप लिया हुआ है और आंखों पर काला चश्मा लगाया है.

विद्या बाल के लुक ने उड़ाए होश!

डब्बू रत्नानी के लेटेस्ट फोटोशूट में विद्या बालन खुले कर्ली बाल और ग्लौसी मेकअप से अपने लुक को बेहद कातिलाना बना ले रही हैं. नेटीजन्स भी विद्या बालन (Vidya Balan) की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग हसीना 44 की उम्र में इस तरह का बोल्ड फोटोशूट करने पर खूब ट्रोल कर रहे हैं.