सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर (बलरामपुर)। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वाड्रफनगर पहुंचे. इस दौरान विद्या मितान संघ की ओर नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

विद्या मितान संघ के प्रतिनिधिमंडल बताया कि विद्यामितान पिछले 4 वर्षों से कार्यरत हैं, और दूरस्थ क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यही कारण है, जिससे शासकीय स्कूलों का रिजल्ट भी बेहतर आता रहा है. ज्ञापन सौपने के दौरान आशीष यादव, श्रवण पाण्डे, संदीप जायसवाल, अभय गुप्ता, लालबहादुर यादव, जवाहर बंजारे, वेद प्रकाश यादव, सतानंद गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ज्ञात हो कि सरकार की वादा-खिलाफी के विरोध में छत्तीसगढ़ विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश भर से आए मितान राजधानी रायपुर के ईदगाह भाटा में हड़ताल पर बैठे थे. वादा निभाओ का नारा लगाते हुए विद्या मितानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.