सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के विद्या मितान संघ अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर आज शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव करने निकले थे. जिसे पुलिस बल ने सप्रे शाला स्कूल के पास रोक लिया. रोके जाने से आक्रोशित विद्या मितानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच पुलिस से उनकी धक्कामुक्की हो गई.
विद्या मितान शिक्षक संघ के अध्यक्ष और प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले 40 दिनों से रायपुर के बूढ़ा तालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. शासन की ओर से कोई सुध लेने नहीं पहुंचा है. क्या अपने अधिकार को मांगना छत्तीसगढ़ सरकार को गंवारा नहीं है. कांग्रेस ने जो वादा किया था, उसके आधार पर हम नियमितीकरण और बहाली की मांग को लेकर एक साल से चक्कर काट रहे हैं. हर जगह से सिर्फ़ झूठा आश्वासन मिला है.
आज अपनी मांग नियमितीकरण और बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री के बंगले घेराव करने जा रहे थे. पुलिस वालों ने कड़ाई करते हुए डंडे दिखाकर रास्ते में रोक दिया. क्या ये लोकतंत्र में जायज है. अगर शिक्षक सड़क पर है वो भी कई महीनों से तो इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का क्या हाल है और शिक्षा का स्तर कहां जाएगा.
बता दें कि विद्या मितान संघ अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. पिछले डेढ़ माह से राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर आंदोलनरत है. लेकिन सरकार की ओर उनके मांग पर कोई आश्वासन नहीं मिला है.