हेमंत शर्मा,रायपुर। सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में छत्तीसगढ़ विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश भर से आए मितान राजधानी रायपुर के ईदगाह भाटा में हड़ताल पर बैठे है. वादा निभाओ का नारा लगाते हुए विद्या मितानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि पिछली सरकार के दौरान मांगो को लेकर विद्या मितानों ने बड़ा आंदोलन किया था. उस समय कांग्रेस ने सरकार ने सत्ता में आने के बाद नियमतिकरण का वादा किया था. आंदोलन को समर्थन देने तत्कालीन उस समय सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे. सत्ता में आने के बाद सरकार को 9 महीने बीत जाने के बाद भी विद्यमितानो को नियमित नहीं किया गया है. जिससे विद्या मितानों में नाराजगी का माहौल है.
हड़ताल पर बैठे विद्या मितानों का कहना है कि हमारी मांगो को सरकार अनसुना क्यों कर रही है ये समझ से परे है. हमें नियमित करने का वादा तो उन्होंने हमारे मंच पर ही आकर किया था. हमारी मांग जायज है. जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणापत्र में यह वादा किया था कि विद्या मितान को नियमित किया जाएगा. वह कर दें हम अपने घर वापस लौट जाएंगे. चार साल में ऐसे जगहों पर जाकर हमने सेवा दिया है जहां सरकारी अमला जा नहीं सकता. एक कलम लेकर हम उन इलाकों में शिक्षा की अलख जगा रहे है. जो शिक्षक शिक्षा के स्तर को उपर उठा रहे है उन्ही की आज ऐसी स्थिति कर दी गयी है. हमे हड़ताल करने का शौक नही है लेकिन हमे मजबूर किया गया है.