शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश के विद्यामितान संघ अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में विद्यामितान मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे. संघ के इस आंदोलन को अलग-अलग संगठनों ने समर्थन दिया है. बता दें कि विद्यामितानों का आंदोलन 16 दिनों से जारी है. वहीं विद्या मितानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी की है. अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. दोपहर 1 बजे महारैली निकाली जाएगी.
विद्यामितान संघ ने कहा कि पिछले 15 दिनों से सिर्फ अपनी नियमितीकरण की मांग की लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें हर बार केवल आश्वासन मिलता रहता है. लेकिन आज हम नियमितीकरण कराने का संकल्प लेकर उतरे है. हमारे प्रदर्शन के 16वें दिन आज हम मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जाएंगे. प्रदेशभर से अलग-अलग संगठनों द्वारा हमारे आंदोलन को समर्थन किया जा रहा है. इस महारैली में शामिल होने प्रदेशभर से विद्यामितान निकल चुके है. आज 1 बजे धरनास्थल से मुख्यमंत्री निवास के लिए रैली निकाली जाएगी.