रायपुर. कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कानून व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही खेल प्रेमियों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए मैच सभी के लिए निः शुल्क किया गया है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तम्बाकू, माचिस, लाइटर्स, ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य सामाग्रियों को स्टेडियम के अंदर न ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि, 27 सितंबर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट होना है. इस आयोजन में 27 सितंबर को 2 मैच, 28 और 29 सितंबर को एक-एक और 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. 27 सितंबर को पहली पाली में श्रीलंका और बंगलादेश के बीच और दूसरे पाली में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा. इस दिन का मैच सभी के लिए निः शुल्क रहेगा. दर्शक बिना टिकट लिए ही मैच देख सकते हैं.
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक किर्तन राठौर ने बताया कि, स्टेडियम के अन्दर ना ले जाने के लिए जिन समानों को प्रतिबंधित किया गया है, उसमें बॉटल, डिब्बे, टिफिन, कुर्सी-स्टूल, छाता, पटरिया, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, पटाखा, चाकू, कटार, तलवार, कैंची, कांटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर) कांच का कंटेनर, हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट, पीछे बैग आदि शामिल है.
इसी तरह भड़काऊ/संकट पैदा करने वाले संकेत, लैपटॉप, हैण्डीकेम कैमरा, लेजर लाइट, सूचनात्मक लाइट, फ्लैस लाइट, परफ्यूम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर), पेन/पेंसिल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी स्टिक्स, झण्डा, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो तेज आवाज करने वाले, प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का और पालतू जानवर शामिल हैं.
इतना ही नहीं कलेक्टर भुरे ने दर्शकों की सुविधा, पार्किग स्थल पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा व्यवस्था, पर्याप्त टिकट काउंटर, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए है. साथ ही कलेक्टर डॉ भुरे ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले दशहरा और ईद पर्व के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की.
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रो में दशहरा के 10 बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. कलेक्टर ने उन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने नवरात्रि पर्व तथा गरबा के आयोजनों पर भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. कलेक्टर भुरे ने किसी भी संगठन द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति से ही धरना-प्रदर्शन या रैली किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए.
बैठक में कलेक्टर ने दण्डाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को एक दूसरे से सतत सम्पर्क बनाये रखने को भी कहा. उन्होंने होने वाले धरना-प्रदर्शनों-रैलियों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी सभी इंतजाम भी पहले से ही करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक