संगरूर. विजीलेंस ब्यूरो ने संगरूर के थाना लोंगोवाल में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) चतर सिंह को 10,000 रुपए लेते गिरफ्तार किया है. इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को बिंदर सिंह द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया एएसआई है.
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो रेंज पटियाला से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त ए.एस. आई. उसके रिश्तेदार रणजीत सिंह को थाना लोंगोवाल में केस में नामजद किए जाने के बाद उससे 10,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त सब- इंस्पैक्टर रणजीत सिंह के घर से एक कार भी ले गया है जो उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ए. एस. आई. रणजीत सिंह की पत्नी को भी केस में नामजद करने की धमकिया दे रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने ए.एस.आई. चतर सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में बिंदर सिंह से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
- ‘सौरभ शर्मा की जान को खतरा बरकरार’, जीतू पटवारी का हमला- परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
- पाप, पुण्य और पॉलिटिक्स : ‘कुछ अपने पाप धोने के लिए जाते हैं, हम तो पुण्य कमाने और दान करने कुंभ जाएंगे’… कहां है अखिलेश का निशाना?
- Rajasthan News: राजस्थान की वंशिका को मिला ‘यूथ आइकॉन अवार्ड,’ मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- चालान के डर से पैदल चल रहे युवक ने लगाया हेलमेट, VIDEO वायरल, पन्ना में चालान कटने के बाद मामले ने पकड़ा तूल
- श्री जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भक्तों का भी किया अभिवादन…