प्लॉट घोटाले से जुड़े 65 लाख के भ्रष्टाचार मामले में फरार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत बादल mer Finance Minister and BJP leader Manpreet Badal को घेरने की विजिलेंस ब्यूरो ने नई रणनीति बनाई है। विजिलेंस अब उन्हें भगोड़ा घोषित कराने की तैयारी में है। विजिलेंस जल्द ही अदालत का रुख करने वाली है।

हालांकि चार अक्तूबर को मनप्रीत बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। उधर, विजिलेंस की पूरी कोशिश मनप्रीत बादल की याचिका को खारिज कराने की है। इसके बाद विजिलेंस अदालत में याचिका दाखिल कर भगोड़ा घोषित करने की मांग करेगी।

Former Punjab Finance Minister Manpreet Singh Badal

मनप्रीत पर विजिलेंस ब्यूरो ने 24 सितंबर को बठिंडा में प्लॉट आवंटन से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था। हालांकि मनप्रीत बादल को इसका अहसास पहले ही हो गया था। ऐसे में उन्होंने अदालत की शरण ली थी लेकिन अदालत का फैसला आने से पहले ही विजिलेंस ने उन केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने से पहले से ही मनप्रीत भूमिगत चल हो गए।

विजिलेंस उनकी तलाश में छह राज्यों में दबिश दे चुकी है। चंडीगढ़ और लंबी में उनके घर पर भी विजिलेंस की टीमों ने छापा मारा लेकिन वहां पर भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था।

मनप्रीत बादल का फोन भी बंद आ रहा है। उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड भी साथ नहीं हैं। हालांकि चर्चा यहां तक है कि मनप्रीत दिल्ली में अपनी पार्टी के किसी नेता के यहां छिपे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह मामला विजिलेंस की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। मामले की प्रत्येक जानकारी सीएम कार्यालय से साझा की जा रही है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें.